reporting by Soofi nooruddin
ब्रेकिंग, लखनऊ।
हज़रतगंज की कमान सम्भालते ही तेज-तर्रार इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उतरे सड़कों पर
बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ हज़रतगंज चौराहे से क्षेत्र में किया पैदल मार्च,
मार्च के दौरान संदिग्धों से पूछताछ के साथ ली गई तलाशी,
तीन सवारी वाहन चालकों का हुआ चालान,
वहीं इंस्पेक्टर ने सभी चौकी इंचार्जों को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिए विभिन्न दिशा निर्देश।
(अनीस अंसारी की रिपोर्ट)