अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में खाने का मेन्यू, रात्री विश्राम दिल्ली

reporting by Soofi Nooruddin 


Breaking News💥💥💥💥💥
*अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में खाने का मेन्यू, रात्री विश्राम दिल्ल...!!*


 


*अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के स्वागत के लिए भारत विशेष व्य्वश्था में जुड़ा है इसमें अभूतपूर्व सुरक्षा से लेकर साफ़ हवा और बेह्तरीबन स्वाद वाली भोजन की व्यवस्था की जा रही है ताकि राष्ट्रपति रूल भले एक ही रात लेकिन भारत में उनकी इस यात्रा को यादगार बनाया जा सके।*


 तकरीबन 5  साल बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति बहरत आ रहा है  24-25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के भारत के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया को प्रस्तावित दौरे को लेकर अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक जोरों से तैयारियां चल रही है इतना ही नहीं दोनों के खानपान की व्य्वश्था का काफी ख्याल रखा जा रहा है पिछले दो दशकों के दौरान आये अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तरह ट्रम्प भी दिल्ली के मौर्य होटल में रात्रि में विश्राम करेंगे ऐसे में यह  पांच सितारा होटल अपने खास मेहमान, राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के स्वागत सत्कार की विशेष व्यवस्था में जुटा है।  


 इसमें अभूतपूर्व सुरक्षा से लेकर साफ हवा और बेहतरीन स्वाद वाली भोजन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि राष्ट्रपति ट्रंप भले ही एक रात भारत में बिता रहे हों लेकिन उनकी यह यात्रा यादगार बन सके अमेरकी राष्ट्र्पति और उनकी पत्नी के लिए खाने की एक खास प्लेट तैयार की जा रही है।  


डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप के ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर में क्या खाना-पीना पसंद करते हैं इसका खास ख्याल रखा जा रहा है आपको बता दे की ट्रम्प बिलकुल भी नहीं पीते है ट्रम्प ने 2016 में एक इंटरव्यू में कहा था की में सुबह ब्रेकफास्ट लेना पसंद नहीं करता अगर मेरा वश चले तो इससे में किनारा कर लू   हालांकि इसके बाद मैं लंच भी करता हूं लेकिन मेरा असली खाना तो डिनर पर ही होता है  बताया जाता है कि ट्रंप लंच में भी बहुत ज्यादा नहीं खाते  उनकी  खाने की आदतों को उनके पूर्व कैंपन मैनेजर कोरे लेवानदोस्की की किताब लेट ट्रंप बी ट्रंप में लिखा गया है जिनका दावा है की अमेरकी प्रेजिडेंट आराम से 14  से 16 घंटे बिना खाये बिता सकते है।   


 वैसे राष्ट्रपति ट्रम्प के ब्रेकफास्ट की बात करे तो पोर्क का बना बेकन और अंडे लेते हैं साथ में सीरीयल या फिर  वो ब्रेकफास्ट में कॉफी या चाय लेना पसंद नहीं करते  उनका कहना है की बेकन और अंडे मेरे फेवरिट है बतया जाता है की ट्रम्प को मीटलोफ यानि मांस भी पसंद है साल 2005 में वो और मेलेनिया एक टीवी प्रोग्राम में आए, जहां उन्होंने मीटलोफ सैंडविच बनाया, जिसके बारे में ट्रंप ने कहा, ये उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।  


राष्ट्रपति ट्रम्प और फस्ट लेडी मेलानिया का भारत में पहला पड़ाव अहमदाबाद में होगा यहां वो नमस्ते कार्यक्रम में शरीक होकर आगरा के ताजमहल का दीदार करने के बाद शाम को दिली पहुंचेंगे भारत की राजधानी में करीब 24 घंटे के लिए ही सही, आईटीसी मौर्या होटल अमेरिकी राष्ट्रपति का अस्थाई ठिकाना होगा जहां वो रात बिताएंगे।